पोर्ट ब्लेयर। अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कम से कम 31 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,181 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नए मरीजों में से दो लोगों ने हाल में यात्रा की थी और 29 लोगों की पहचान संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान की गई। संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई और मृतकों की कुल संख्या 70 है। इस अवधि के दौरान 29 लोगों के बीमारी से उबरने के साथ ही स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,879 हो गई। केंद्र शासित प्रदेश में अभी 232 मरीज उपचाराधीन हैं। स्थानीय प्रशासन ने बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सख्ती बढ़ा दी है और उसने संक्रमितों की पहचान करने, जांच करने और उनका इलाज करने का तरीका अपनाया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘यहां आने वाले लोगों के लिए रैपिड एंटीजन जांच कराना अनिवार्य है।’’ अंडमान और निकोबार में सोमवार तक कुल 1,10,535 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है।
Check Also
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान शुरू
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों …