ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 240 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 5,54,644 हो गए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 11,343 पर पहुंच गई। ठाणे में कोरोना वायरस से मृतक दर 2.04 प्रतिशत है। पड़ोसी जिले पालघर में अब तक संक्रमण के 1,35,124 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 3,294 पर पहुंच चुकी है।