देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों संक्रमण के 27,254 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इससे एक दिन पहले 28 हजार से ऊपर मामले सामने आए थे। वहीं, ताजा मामलों में से 20 हजार से ज्यादा केस सिर्फ केरल से दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटों में 219 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें से 67 मौतें केरल में हुई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 37,687 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कुल रिकवरी का आंकड़ा 3,24,47,032 पहुंच गया है। इसके अलावा अब तक देश में कुल 3,32,64,175 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 3,74,269 सक्रिय मामले हैं और 4,42,874 लोगों की मौत हो चुकी है।
The Blat Hindi News & Information Website