नई दिल्ली । सुल्तानपुरी पुलिस ने जलबोर्ड कर्मचारी से हुई लूट के मामले में शनिवार को बिट्टू और सोनू नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लूट का सामान भी बरामद कर लिया है। डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि सुल्तानपुरी निवासी 58 वर्षीय मोहम्मद यूनुस जल बोर्ड में कार्यरत हैं। वह पांच सितंबर को सुबह इलाके में टहल रहे थे, तभी तीन बदमाशों ने चाकू मारकर मोबाइल और तीन हजार रुपये लूट लिए थे। मामले में केस दर्ज कर एसएचओ मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। करीब तीस कैमरों की फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली और फिर सूचना के आधार पर उन्हें इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़ित का फोन भी बरामद कर लिया है। आरोपियों के एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है।
The Blat Hindi News & Information Website