प्रशासनिक एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पद की ग्राम विकास मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन उठाई मांग

 

कानपुर, 11 सितंबर (वेब वार्ता)। ग्राम विकास मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा कानपुर मंडल का मंडलीय अधिवेशन शनिवार को विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ। अधिवेशन का उद्घाटन रामकृष्ण श्रीवास्तव पूर्व प्रधान लिपिक द्वारा किया गया। अधिवेशन में आए वरिष्ठ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया।

अधिवेशन की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव एवं प्रांतीय महामंत्री हृदय राम यादव द्वारा की गई। अधिवेशन में विशेष रूप से कानपुर जिले के लिए प्रशासनिक अधिकारी एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद की मांग की गई। इसके साथ ही विभिन्न संवर्ग की वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए भी मांग की गई।

जनपद अध्यक्ष रमाकांत दीक्षित ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी ना होंगी, तब तक चैन से नहीं बैठा जाएगा। वहीं कोषाध्यक्ष मनीष कुमार गौतम ने कहा गया कि हम सरकार से यह अनुरोध करते हैं कि हमारी मांगों को जल्द से जल्द स्वीकार करें।

अधिवेशन में जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, हमीरपुर, फतेहपुर, बनारस, मैनपुरी आदि जिले से आए हुए पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार रखें। इस मौके पर श्री. के. गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, अरविंद त्रिपाठी, सुमित कुमार, मयंक पटेल, मानवेंद्र सिंह, आशीष सक्सेना, श्रीमती नीलम तिवारी, फूल कुमारी, श्रीमती अमिता सचान, सुमन देवी कुमारी, आयुषी तिवारी की विशेष रूप से उपस्थित रहें। अधिवेशन का संचालन राजेंद्र पाल सिंह द्वारा किया गया।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …