नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को एक ट्वीट संदेश में कहा,” आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। गणपति बाप्पा मोरया!” उल्लेखनीय है कि आज देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन लोग अपने घरों में भगवान गणेश जी की स्थापना करते हैं। दस दिन तक चलने वाले गणेश उत्सव का समापन 19 सितंबर को गणेश जी की मूर्ति के विसर्जन के साथ होगा।
The Blat Hindi News & Information Website