मुंबई। भोजपुरी अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म ‘पत्थर के सनम’ का वर्ल्ड टेलीवीजन प्रीमियर 11 सितंबर को फिलमची भोजपुरी टीवी पर होगा। अरविन्द अकेला कल्लू और यामिनी सिंह की जोड़ी वाली फिल्म ‘पत्थर के सनम’ का वर्ल्ड टेलीवीजन प्रीमियर 11 सितंबर को संध्या 06:30 बजे फिलमची भोजपुरी टीवी पर होगा। राजघराना फिल्म्स प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘पत्थर के सनम’ के निर्माता आदित्य कुमार झा हैं। निर्देशक नीरज रणधीर हैं। सह निर्माता अमित कुमार हैं। कथा, पटकथा एवं संवाद प्रवीण चन्द्र ने लिखा है।
The Blat Hindi News & Information Website