बैंकॉक । म्यांमा में सैन्य शासन के खिलाफ प्रतिरोध का समन्वय करने वाले भूमिगत राष्ट्रीय एका सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रव्यापी विद्रोह का आह्वान किया।
भूमिगत सरकार के कार्यकारी प्रमुख दुवा लाशि ला ने पूरे देश के ”प्रत्येक गांव, कस्बे और शहर में सैन्य सरकार के खिलाफ एक ही समय में” विद्रोह करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने तथाकथित ”आपातकाल” की भी घोषणा की है। उनके भाषण की वीडियो फेसबुक पर पोस्ट की गई है।
म्यांमा की सेना ने फरवरी में आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार का तख्तापलट कर सत्ता अपने हाथ में ले ली। तब से देश में अशांति फैली हुई है।
The Blat Hindi News & Information Website