चीरघर शिवपुर नहीं, बीएचयू में किया जाएगा पोस्टमार्टम

 

वाराणसी । आधुनिक चीरघर शिवपुर परिसर में वाटर लॉगिंग होने के कारण मंगलवार से पोस्टमार्टम का कार्य पोस्टमार्टम हाउस बीएचयू में किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी से हुई वार्ता के बाद ये निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि कायाकल्प के अंतर्गत पोस्टमार्टम हाउस बीएचयू का अनुरक्षण किए जाने के संबंध में विभागाध्यक्ष फॉरेंसिक मेडिसिन चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू ने उन्हें (सीएमओ) को अवगत कराया था। जिसको देखते हुए अस्थाई तौर पर आधुनिक चीरघर शिवपुर वाराणसी में पोस्टमार्टम कराए जाने का निर्णय लिया गया था। किन्तु वहां वाटर लॉगिंग होने के कारण पुन: पोस्टमार्टम का कार्य पोस्टमार्टम हाउस बीएचयू में ही होगा।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …