काशी विद्यापीठ में कक्षाएं शुरू कराने के लिए छात्रों ने दिया धरना

वाराणसी । महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में स्नातक और स्नातकोत्तर की कक्षाएं चलाने की मांग कर मंगलवार को छात्रों ने पंत प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर जमकर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देख सुरक्षा कारणों से परिसर में फोर्स के साथ पुलिस अफसर भी पहुंच गये। धरना दे रहे छात्रों को मनाने के लिए चीफ प्राक्टर और अन्य अधिकारी भी मौके पर डटे रहे।

छात्रों ने अफसरों से दो टूक कहा कि कुलपति जब तक कक्षाएं चलाने के लिए लिखित में नहीं देंगे, उनका प्रदर्शन चलता रहेगा। धरना में शामिल छात्रनेता अभिषेक सोनकर, विवेक सिंह ने बताया कि परिसर में 16 अगस्त से कक्षाएं शुरू करने का आदेश जारी हुआ था। इसके बावजूद आज तक कक्षाएं नहीं शुरू नहीं हुई। अध्ययन के लिए छात्र प्रतिदिन विश्वविद्यालय में आ रहे है। विभिन्न विभागों में कक्षाएं न चलने से उन्हें लौट जाना पड़ रहा है। दूर दराज और ग्रामीण अंचल से आने वाले छात्रों का प्रतिदिन 100 रूपया पानी में चला जा रहा है। आर्थिक रुप से कमजोर छात्र और अभिभावक इससे परेशान है। पढ़ाई न होने से भविष्य की चिंता भी है। ऐसे में शीघ्र कक्षाएं शुरू होनी चाहिए।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …