राजातालाब हाइवे पर सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की मौत, दो घायल

 

वाराणसी । राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर हाईवे पर सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य घायल हो गये। हादसे की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद मंगलवार को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन पोस्टमार्टम हाउस बीएचयू पहुंच गये। मूल रूप से बहादुरपुर, जलालपुर जनपद जौनपुर निवासी सूरज कुमार यादव (22) स्कॉर्पियो चलाता था। सूरज भुल्लनपुर निवासी अनिल कुमार (21), छित्तुपुर लंका निवासी आरती पटेल (22), भूल्लनपुर निवासी शिवांगी मौर्या (20), वंदना पटेल (20) के साथ भूल्लनपुर आ रहा था। बीरभानपुर के निकट वाहन जैसे ही पहुंचा ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कॉर्पियो सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पॉचों को क्षतिग्रस्त वाहन से निकलवाकर अस्पताल भिजवाया। जहां सूरज कुमार यादव वाहन चालक,अनिल कुमार और आरती पटेल ने दम तोड़ दिया। वंदना पटेल,शिवांगी मौर्य की हालत भी गंभीर है। मृतकों के परिजनों ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक सूरज यादव ने वंदना पटेल से प्रेम विवाह किया था। सभी आरती पटेल के छित्तूपुर स्थित किराये के मकान से भूलनपुर अपने मकान पर जा रहे थे। उसी दौरान वीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास हाईवे पर दुर्घटना हो गई।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …