महाराजगंज । भारत-नेपाल सीमा पर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के ठूठीबारी इलाके में अवैध दस्तावेजों के आधार पर भारत आने की कोशिश करते हुए इटली के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को एक आव्रजन अधिकारी (इमीग्रेशन ऑफिसर) ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार इटालियन के नागरिक मैटियो डी रोज (35) को सोमवार की शाम नेपाल से भारत आने की कोशिश में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने ठूठीबारी इलाके में गिरफ्तार कर लिया। सोनौली चेक पोस्ट के आव्रजन अधिकारी अमितेश मिश्रा ने बताया कि जांच में इटालियन नागरिक के वीजा और पासपोर्ट अवैध पाया गया। उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419 और 420 (धोखाधड़ी) और विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है। खुफिया ब्यूरो (इंटेलिजेंस ब्यूरो) को मामले की जानकारी दे दी गई है।