बादाजोज। स्पेन ने विश्व कप फुटबॉल यूरोपीय क्वालीफायर ग्रुप बी के मैच में जॉर्जिया को 4.0 से हराकर शानदार वापसी की। पिछले मैच में स्वीडन से हारने के बाद स्पेन को यह मैच हर हालत में जीतना था। हर ग्रुप से शीर्ष टीम ही नवंबर 2022 में कतर में होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई करेगी। दूसरे स्थान की टीम प्लेआफ में खेलेगी। इस जीत के बाद स्पेन के दस अंक हो गए हैं जबकि स्वीडन के नौ अंक हैं। स्वीडन से मिली हार के बाद कोच लुई एनरिक ने टीम में काफी बदलाव किये थे। वहीं एक अन्य मैच में स्टॉपेज टाइम में वेदात मुरिकि के गोल के दम पर कोसोवो ने यूनान को 1.1 से ड्रॉ पर रोका। यूनान के लिये अनास्तासियोस दोविकास ने गोल किया।
Check Also
संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से
हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …