कर्नाटक। कर्नाटक के बेलगावी, हुबली-धारवाड़ और कलबुर्गी नगर निगम चुनाव की मतगणना सोमवार सुबह से जारी है। इन नगर निगमों के लिए तीन सितंबर को मतदान हुआ था। राज्य के चुनाव आयोग के अनुसार, कलबुर्गी की 55 सीटों के लिए 300, हुबली-धारवाड़ के 82 वार्ड के लिए 420 और बेलगावी के 58 वार्ड के लिए 519 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा, कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के अलावा आम आदमी पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी अपने उम्मीदवार चुनाव में उतारे हैं। बेलगावी में सेना-महाराष्ट्र एकीकरण समिति के सदस्य निर्दलीय मैदान में उतरे हैं। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य में मतगणना केन्द्रों पर पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।