अचानक शुरू हुआ टैंकर से एलपीजी का रिसाव, टोल पर मची अफरातफरी

 

कानपुर देहात। जनपद में बारा टोल प्लाजा पर शनिवार देर शाम अकबरपुर से कानपुर की ओर जा रहे एलपीजी टैंकर से अचानक गैस रिसाव शुरू हो गया। इसके चलते टोल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। टोल कर्मियों ने टैंकर को एक किलोमीटर दूर ले जाकर रिसाव को बंद किया।

बारा टोल कानपुर ही नहीं, आस पास के कई जनपदों का सबसे बड़ा टोल है। यह टोल प्लाजा कानपुर को कई बड़े शहरों से जोड़ता है, जिसके चलते यहां गाड़ियों का आवागमन ज्यादा रहता है। इसी कड़ी में शनिवार देर शाम अकबरपुर की ओर से कानपुर की ओर जा रहे एक पंजाब नम्बर के एक टैंकर से टोल के छः नम्बर गेट पर अचानक एलपीजी का रिसाव शुरू हो गया। रिसाव देख टोल कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। जल्द से जल्द टोलकर्मी टैंकर को वहां से निकालकर कुछ किलोमीटर की दूरी पर ले गए। इस दौरान टोल में पास में खड़ी गाड़ियों के लोग सुरक्षित स्थान ढूंढने लगे। टोलकर्मियों ने जैसे तैसे गैस रिसाव को बंद कर वहां का माहौल ठीक किया। टोल के डीजीएम मानोज शर्मा ने बताया कि टोलकर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। तब एक छोटी सी चिंगारी ही बहुत बड़े हादसे को अंजाम दे सकती थी।

 

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …