कानपुर देहात। जनपद में बारा टोल प्लाजा पर शनिवार देर शाम अकबरपुर से कानपुर की ओर जा रहे एलपीजी टैंकर से अचानक गैस रिसाव शुरू हो गया। इसके चलते टोल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। टोल कर्मियों ने टैंकर को एक किलोमीटर दूर ले जाकर रिसाव को बंद किया।
बारा टोल कानपुर ही नहीं, आस पास के कई जनपदों का सबसे बड़ा टोल है। यह टोल प्लाजा कानपुर को कई बड़े शहरों से जोड़ता है, जिसके चलते यहां गाड़ियों का आवागमन ज्यादा रहता है। इसी कड़ी में शनिवार देर शाम अकबरपुर की ओर से कानपुर की ओर जा रहे एक पंजाब नम्बर के एक टैंकर से टोल के छः नम्बर गेट पर अचानक एलपीजी का रिसाव शुरू हो गया। रिसाव देख टोल कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। जल्द से जल्द टोलकर्मी टैंकर को वहां से निकालकर कुछ किलोमीटर की दूरी पर ले गए। इस दौरान टोल में पास में खड़ी गाड़ियों के लोग सुरक्षित स्थान ढूंढने लगे। टोलकर्मियों ने जैसे तैसे गैस रिसाव को बंद कर वहां का माहौल ठीक किया। टोल के डीजीएम मानोज शर्मा ने बताया कि टोलकर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। तब एक छोटी सी चिंगारी ही बहुत बड़े हादसे को अंजाम दे सकती थी।
The Blat Hindi News & Information Website