बलिया । बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर अपने गांव की ही एक किशोरी से पिछले एक वर्ष से लगातार कथित रूप से बलात्कार के मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 12 वर्षीय किशोरी ने शनिवार को थाने में तहरीर दी कि उसी के गांव का रहने वाला नकुल शाह (19) शादी का झांसा देकर पिछले एक वर्ष से उससे लगातार बलात्कार कर रहा था और अब शादी करने से इनकार कर रहा है। पुलिस उपनिरीक्षक अजय यादव ने रविवार को बताया कि किशोरी की शिकायत पर कल भारतीय दंड संहिता एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा में नकुल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि किशोरी को आज चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और पुलिस ने आरोपी नकुल शाह को गिरफ्तार कर लिया है।
Check Also
उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …