बलिया । बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर गांव में शनिवार की देर शाम 42 वर्षीय व्यक्ति की पोखरे में नहाते समय डूबकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर गांव में शनिवार देर शाम जीतू नट (42) गांव के ही एक पोखरे में नहाते वक्त डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा देर रात शव को पोखरे से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।