मोदी ने सुहास यथिराज से बात कर उन्हें बधाई दी

 

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पैरालिंपिक में बैडमिंटन में रजत पदक जीतने वाले सुहास यथिराज से बात कर उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि समूचे देश को सुहास पर गर्व है। वहीं सुहास ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उसे एशियाई खेलों के बाद प्रधानमंत्री के साथ की मुलाकात याद है जब उन्होंने खिलाडियों को उत्साहित कर उनका हौसला बढाया था। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के वे शब्द भी याद हैं जब उन्होंने खिलाडियों के टोक्यो रवाना होने से पहले कहा था कि अपने खेल पर फोकस करो और परिणाम पर नहीं। उन्होंने निरंतर समर्थन के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि सुहास ने पैरालिंपिक में बैडमिंटन में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

Check Also

दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं, आज भी ‘गंभीर’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नहीं दिख रहा। …