कुशीनगर में फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी करने वाला गिरफ्तार : करोड़ों रुपये लगाया चूना

 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की कप्तानगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त के द्वारा फर्जी डिग्री के आधार पर सहायक अध्यापक की नौकरी प्राप्त करके 26 साल से वेतन लेकर सरकार का करोडो रूपये का चुना लगाने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्र के अनुसार गुरुवार को पुलिस अधीक्षक जनपद कुशीनगर सचिन्द्र पटेल व अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक कसया पीयूष कान्त राय के पर्यवेक्षण मे अपराध की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना कप्तान गंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 209/2019 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अरूण कुमार मिश्र पुत्र रणजीत पता पडवौलिया थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर हाल मुकाम भोला जी पुरम बसारत पुर थाना शाहपुर जिला गोरखपुर को कनौडिया गांधी इण्टर कालेज के पास कस्बा कप्तानगंज थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर से समय करीब 16.00 बजे गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाले टीम सदस्यो में प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी, उ0नि0 श्रवण कुमार यादव, हे0का0 श्रीनिवास सिंह, अरविन्द कुमार राय शामिल रहे।

Check Also

बदायूं रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित

बरेली : भमोरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 अप्रैल को जनसभा की वजह से …