बलरामपुर । जनपद के दो दिवसीय दौरे पर शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरे दिन शनिवार सुबह मां पाटेश्वरी जी के दर्शन पूजन किए। उन्होंने उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश की सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री इसके उपरांत मंदिर परिसर में संचालित गोशाला पहुंचे। उन्होंने गायों को हरा चारा एवं गुड़ खिलाया। फिर मंदिर कार्यालय में भाजपा नेताओं से मुलाकात कर विकास कार्यों की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री जनपद सिद्धार्थनगर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण के लिए निर्धारित समय 9:15 बजे शक्तिपीठ मंदिर से निकले।
इसके पहले मुख्यमंत्री शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए जनपद के उतरौला तहसील क्षेत्र के पालापुर बाढ़ राहत केंद्र पर पहुंचे थे। वहां राहत सामग्री का वितरण करते हुए उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से उनका हाल जाना था। बाद में फिर मुख्यमंत्री हवाई सर्वेक्षण करते हुए शुक्रवार शाम 6:10 बजे शक्तिपीठ मंदिर पहुंचे थे । यहां रात्रि विश्राम के उपरांत आज शनिवार सुबह मां पाटेश्वरी जी के दर्शन पूजन कर सिद्धार्थनगर के लिए रवाना हुए। शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन का संचालन गोरक्षपीठ के द्वारा किया जाता है। सीएम योगी के गोरक्ष पीठ के महंत होने के नाते यहां की व्यवस्था भी इन्हीं के पास है।
The Blat Hindi News & Information Website