अफगानिस्तान मुद्दे पर बैठक करेगा संयुक्त राष्ट्र

 

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस अफगानिस्तान में मानवीय सहायता की बढ़ती जरूरतों को लेकर 13 सितंबर को स्विट्जरलैंड के जिनेवा में मंत्रिस्तरीय बैठक करेंगे। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने शुक्रवार को कहा, “संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है। महासचिव अफगानिस्तान की बढ़ती जरूरतों को लेकर 13 सितंबर को एक उच्च स्तरीय मंत्रिस्तरीय बैठक के लिये जिनेवा जाएंगे।”

Check Also

भारत-तालिबान संबंधों में नया मोड़: मुत्ताकी की यात्रा से खुले कूटनीतिक द्वार

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री और तालिबान प्रशासन के वरिष्ठ नेता आमिर खान मुत्ताकी इन दिनों …