अमेरिका के वरिष्ठ जनरल, पाक सेना प्रमुख ने सुरक्षा स्थिति पर की चर्चा

वाशिंगटन। अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बुधवार को फोन पर पाकिस्तान तथा क्षेत्र में मौजूदा सुरक्षा माहौल पर चर्चा की।

अफगानिस्तान से 31 अगस्त को अमेरिकी सेना की वापसी के बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख के साथ किसी शीर्ष अमेरिकी अधिकारी की फोन पर यह पहली बातचीत है। सैकड़ों अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान से अपने देश जाने के रास्ते में अभी पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हैं।

ज्वाइंट स्टाफ प्रवक्ता कर्नल डेव बटलर ने एक बयान में कहा, ‘‘वरिष्ठ नेताओं ने पाकिस्तान और क्षेत्र में सुरक्षा के मौजूदा माहौल समेत आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की।’’

Check Also

इमरान खान को रिहा करने की मांग, पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे समर्थकों को गिरफ्तार किया

रावलपिंडी । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के …