फटी एड़ियो की परेशानी को दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय

एड़िया फटना एक बहुत ही आम समस्या है और खासकर सर्दियों में. लेकिन कुछ लोग इससे ज्यादा ही परेशान हो जाते हैं. इसकी वजह से लड़कियां अपनी पसंद के सैंडल नहीं पहन पातीं. यहां तक की कभी-कभी ये समस्या इतना भयंकर रूप ले लेती है कि पैरों से खून तक आने लगता है.

अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो ये नुस्खे आपकेकाम आ सकते  हैं.

1-पैरों की देखभाल करने का यह सबसे आसान तरीका है. इसके लिए गर्म पानी में सेंधा नमक मिलाएं और उसमें पैरों को डालें. दस मिनट बाद प्यूमिक स्टोन से स्क्रब करें और फिर से पानी में पैर डाल लें. थोड़ी देर बाद पैरों को बाहर निकालें और उन पर पेट्रोलियम जैली लगाएं. ऐसा करने से जल्द ही असर दिखाई देगा.

2-रात को सोने से पहले गुनगुने पानी से अच्छी तरह पैरों को धो लें. इसके बाद पैरों को पोंछकर उन पर नारियल तेल लगाएं और कॉटन के मोजे पहनकर सो जाएं. सुबह उठने के बाद मोजे उतारें और पैरों को धो लें. ऐसा रोज करें जब तक एड़ियां कोमल ना हो जाएं. नारियल के तेल की जगह जैतून का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Check Also

पेरासिटामोल बार-बार सेवन करने से लीवर को पहुंचाती है नुकसान…

नई दिल्ली : सर्दी, जुकाम, बुखार और हल्का-फुल्का दर्द ठीक करने के लिए पेरासिटामोल का …