मनोरंजन जगत को लगा बड़ा झटका, बिग बॉस विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत

टेलीविज़न के मशहूर सुपरस्टार और बिग बॉस विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का बृहस्पतिवार को निधन हो गया है। मुंबई के कूपर हॉस्पिटल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है। 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। खबर के अनुसार, एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं किन्तु उसके पश्चात् वह उठ ही नहीं पाए।

वही हॉस्पिटल ने बाद में पुष्टि की है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है। टेलीविज़न जगत का बड़ा नाम सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन जीता था, इसके अतिरिक्त उन्होंने खतरों के खिलाड़ी का सातवां सीजन भी अपने नाम किया था। सीरियल बालिका वधू से सिद्धार्थ शुक्ला ने देश के घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी।

वही मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर का आरम्भ एक मॉडल के तौर पर किया था। वर्ष 2004 में उन्होंने टेलीविज़न से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। 2008 में वह बाबुल का आंगन छूटे ना नाम के टेलीविज़न सीरियल में नजर आए थे, लेकिन उनकी वास्तविक पहचान बालिका वधू सीरियल से बनी थी जिसने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया था।

 

Check Also

भगवान हनुमान की पौराणिक कथा AI के साथ, राजेश मापुस्कर निर्देशित ‘ Chiranjeevi Hanuman – The Eternal’ होगी ऐतिहासिक

पूरी तरह से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से बनी फिल्म, चिरंजीवी हनुमान – द इटरनल, सिनेमाघरों …