मुंबई । बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर ‘अयप्पनम कोशियुम’ के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं। जॉन और अर्जुन इन दिनों ‘एक विलेन 2’ में काम कर रहे हैं। जॉन और अर्जुन एक और फिल्म के लिए साथ आए हैं। दोनों मलयाली फिल्म ‘अय्यप्पनम कोशियुम’ के रीमेक में काम करने जा रहे हैं। मूल फिल्म में जिसमें इंस्पेक्टर का रोल बीजू मेनन ने निभाया था, वह किरदार हिंदी में जॉन अब्राहम निभायेंगे। फिल्म में पृथ्वीराज के रोल में पहले अभिषेक बच्चन थे, लेकिन अब अर्जुन कपूर को कास्ट किया गया है। इस फिल्म को जगनशक्ति निर्देशित करेगे। जगनशक्ति ने कहा, “मूल फिल्म का बैकड्रॉप तो केरल और ऊटी में सेट था, रीमेक को बिहार और झारखंड में सेट किया जा रहा है।
The Blat Hindi News & Information Website