बलिया । बलिया जिले के सुखपुरा क्षेत्र के एक गांव में 17 साल की एक लड़की को कथित रूप से अगवा कर उससे बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक किशोरी को गत 25 अगस्त को सुल्तान (25) नामक युवक ने अगवा कर लिया। बहुसंख्यक समुदाय की उस किशोरी के पिता की शिकायत पर सुल्तान के विरुद्ध अगवा करने का मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस को वह किशोरी पिछली 30 अगस्त को बलिया रेलवे स्टेशन पर मिली। पुलिस ने किशोरी का जिला अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद अदालत में कलमबंद बयान दर्ज कराया। लड़की ने सुल्तान पर अगवा कर बलात्कार करने का आरोप लगाया। किशोरी के बयान के आधार पर मुकदमे में बलात्कार व पॉस्को कानून की धारा के तहत आरोप जोड़े गए। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को आरोपी सुल्तान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Check Also
बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया
वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल 6 जनवरी को शाम …