DJHvvØêÇUè°×v|-ÚUæ×ÕÙ çÁÜæ ·ð¤ ×ðƒæÎæÚU §Üæ·ð¤ ×ð¢ âǸU·¤ âð Ùè¿ð ç»ÚU ·¤ÚU ÕéÚUè ÌÚUãU âð ÿæçÌ»ýSÌ ãU饿 ÕôÜðÚUô ßæãUÙÐ

पुंछ में वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत

पुंछ । जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एक वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरनकोट क्षेत्र के द्राबा गांव में एक मोड़ पर वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रुप से घायल दो लोगों को वाहन से निकाला, लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

Check Also

Karur Stampede की नहीं होगी CBI जांच, मद्रास HC ने खारिज की याचिका

मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने शुक्रवार को करूर भगदड़ मामले की सीबीआई जाँच …