उप्र के मुजफ्फरनगर में हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में सोमवार को पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। मंसूरपुर पुलिस थाने के प्रभारी एस पी सिंह ने आज यहां बताया कि मीनू कुमार का शव यहां 28 अगस्त को रेल की पटरी पर मिला था। हत्या के इस मामले में सोमवार को लाचेड़ा गांव से अरुण कुमार और उसके दोस्त जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अरुण कुमार ने पुलिस को बताया कि मीनू कुमार ने उसकी बहन का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया, जिसकी वजह से उसने उसकी हत्या की साजिश रची।

Check Also

42 डिग्री पहुंचेगा पारा; अलर्ट जारी

नोएडा । दिल्ली में भीषण लू का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) …

12:47