मथुरा । उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में वृन्दावन में पिछले डेढ़ साल से कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे कजाकिस्तान के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने आरोपी पर विदेशी अधिनियम 1974 की धारा 14 के तहत मामला दर्ज कर उसे जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया तथा इस कार्रवाई की जानकारी देश के दूतावास को भी दे दी गई। स्थानीय अभिसूचना इकाई के प्रमुख प्रदीप शर्मा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मपत मरात कौनिष कलिएव नाम का कजाकिस्तान का नागरिक रविवार को इस्कॉन मंदिर के पीछे परिक्रमा मार्ग को जाने वाले रास्ते पर पकड़ा गया और उसके पास भारत में निवास करने से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाया गया।
Check Also
कर्मचारी एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : हरिकिशोर तिवारी
बलिया । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने …