नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) राज्य के पूर्व अंतररारष्ट्रीय और पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ियों के लिये 10-10 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा कराने की कोशिश में जुटा है।
डीडीसीए ने अध्यक्ष रोहन जेटली के नेतृत्व में कोविड-19 महामारी से उत्पन्न हुए संकट में अच्छी पहल करते हुए क्लबों, अंपायरों, स्कोरर और अन्य सहयोगी स्टाफ के बकाये भुगतान को भी तत्काल प्रभाव से जारी करने का फैसला किया है।
डीडीसीए के कोषाध्यक्ष शशि खन्ना ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘डीडीसीए से मान्यता प्राप्त क्लबों का रिफ्रैशमेंट भत्ता तुरंत प्रभाव से जारी करने का फैसला किया है जो भुगतान 2018-19 सत्र से ही नहीं हुआ हैं।’’
इसके अनुसार, ‘‘डीडीसीए ने अपने अंपायरों और स्कोरर और अन्य सहायक स्टाफ के बकाया भुगतान को जारी करना शुरू कर दिया है, इनका भुगतान 2017 से ही अटका हुआ था। ’’
इसमें कहा गया, ‘‘दिल्ली के कोचों, चयनकर्ताओं और सहयोगी स्टाफ के 2019-20 के सत्र के भुगतान को भी तुरंत प्रभाव से जारी किया जा रहा है।
The Blat Hindi News & Information Website