सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पीडब्ल्यूडी चित्रकूटधाम के कार्यालय में तैनात लिपिक निजामुद्दीन सिद्दीकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के खिलाफ कई आपत्तिजनक शब्द लिखकर वायरल किए थे। इसकी शिकायत भाजपाइयों ने एसपी और शहर कोतवाली पुलिस से की थी।
जानकारी के मुताबिक, बांदा जिले में लोक निर्माण विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात निजामुद्दीन सिद्दीकी ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिये सीएम योगी पर कथित अभद्र टिप्पणी की थी। जिसे पढ़कर लोग नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर कार्रवाई की मांग करने लगे। मांगों पर पुलिस की भी नजर पड़ी और सोशल मीडिया सेल, आरोपी का पता लगाने में जुट गयी। छानबीन के बाद उक्त शख्स की पहचान सरकारी कर्मचारी के तौर पर हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर उसे शहर के खाईंपार इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।
The Blat Hindi News & Information Website