महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार से अन्ना हजारे ने मंदिरों को खोलने की अपील की

मुंबई: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने हाल ही में महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार से मंदिरों को खोलने की अपील की है। जी दरअसल हाल ही में उन्होंने सरकार से पूछा है कि ”अगर राज्य में बार खुल सकते हैं, तो मंदिर क्यों नहीं।” केवल यही नहीं अन्ना हजारे ने लोगों से इस मुद्दे पर सड़क पर आकर आंदोलन करने की भी अपील की है। जी दरअसल इस समय महाराष्ट्र में कोरोना के चलते राज्य सरकार ने धार्मिक स्थलों को नागरिकों के लिए खोलने की अनुमति नहीं दी है। इसी को देखते हुए अन्ना हजारे ने सरकार को धमकी भरे अंदाज में कहा है, ‘अगर राज्य में आम लोगों के लिए मंदिर नहीं खोले गए, तो वे आंदोलन करेंगे।’

वैसे अन्ना हजारे की यह मांग उस समय में सामने आई है जब एक दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने तीसरी लहर के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर दही हांडी और गणपति जैसे उत्सवों के आयोजन पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी है। आप सभी को बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है, ‘प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या पिछले एक महीने में कम हुई है। लेकिन महाराष्ट्र के कुछ जिले ऐसे हैं, जिनमें संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है।’

इसी के साथ राजेश भूषण ने यह भी कहा, ‘इस आदेश के जरिए सुझाव दिया जाता है कि महाराष्ट्र में आगामी त्योहारों के दौरान सार्वजनिक कार्यक्रमों तथा लोगों के इकट्ठा होने के मद्देनजर (जिनमें दही हांडी और गणपति महोत्सव शामिल है) राज्य सरकार स्थानीय तौर पर पाबंदी लगाए।’

Check Also

Bihar Election 2025: लालू यादव ने बांटे RJD टिकट, तेजस्वी जताते हैं नाराजगी

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा से पहले ही अपने …