– निर्माण कार्य की समीक्षा के बाद मीडिया से मुखातिब होकर देंगे जानकारी
कानपुर । देश में सबसे तेज कार्य में शुमार कानपुर मेट्रो का समय-समय पर बराबर एमडी कुमार केशव समीक्षा करते रहते हैं। इसी कड़ी में शनिवार को एक बार फिर कुमार केशव कानपुर पहुंचे और मोतीझील से मेट्रो निर्माण कार्य की समीक्षा शुरु कर दी है।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक (एमडी) कुमार केशव कानपुर मेट्रो के प्रिऑरिटी कॉरिडोर के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने सबसे पहले मोतीझील पहुंचे। यहां पर उन्होंने कार्यों की समीक्षा की और आईआईटी की ओर बढ़ गये हैं। कुमार केशव मोतीझील से लेकर आईआईटी तक समीक्षा करेंगे। कुमार केशव ने संबंधित अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली और जहां पर उन्हे खामियां दिखी उसको सुधारने के निर्देश भी दिये। मेट्रो कार्य की वर्तमान स्थित क्या है और आगे कार्य कब तक पूरा होगा, या मेट्रो इंजन कब तक कानपुर आएंगे। इन सभी की जानकारी कुमार केशव पॉलिटेकनिक मेट्रो डिपो वर्कशॉप में मीडिया से मुखातिब होने के दौरान देंगे।
The Blat Hindi News & Information Website