मुजफ्फरनगर में खराब दवाइयां बरामद होने के बाद दो दुकानें सील

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 20 लाख रुपये से अधिक की ‘एक्सपायर’ दवाएं बरामद होने के बाद दवा की दो दुकानें सील कर दी गईं। इन सभी दवाइयों को इस्तेमाल करने की समय सीमा समाप्त हो गई थी। दवा विभाग के अधिकारियों के एक दल ने बृहस्पतिवार शाम जिला परिषद मार्केट स्थित दो ‘मेडिकल स्टोर’ पर छापे मारे थे। बीस लाख रुपये से अधिक की ‘एक्सपायर’ दवाइयां बरामद होने के बाद दुकानों और उनके गोदाम को सील कर दिया गया है।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …