पंचायत चुनाव : अयोध्या की आरक्षण लिस्ट जारी, जिला पंचायत की 14 सीटों पर महिलाओं का रहेगा वर्चस्व

ब्लॉक प्रमुख की 11 में से चार सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। इसी तरह जिला पंचायत की 40 सीटों में 14 सीटों पर महिलाएं दांव आजमाएंगी। प्रमुख पद की ब्लॉक अमानीगंज एससी महिला, सोहावल एससी, तारुन ओबीसी महिला, बीकापुर ओबीसी, मिल्कीपुर महिला, पूरा बाजार महिला, मवई, मया बाजार, हैरिंग्टनगंज, रुदौली व मसौधा अनारक्षित है। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य की सीट रुदौली प्रथम अनारक्षित, रुदौली द्वितीय ओबीसी, रुदौली तृतीय ओबीसी, रुदौली चतुर्थ एससी, रुदौली पंचम ओबीसी, मवई प्रथम एससी, मवई द्वितीय एससी, मवई तृतीय ओबीसी, अमानीगंज प्रथम महिला, अमानीगंज द्वितीय एससी, अमानीगंज तृतीय एससी महिला, मिल्कीपुर प्रथम अनारक्षित, मिल्कीपुर द्वितीय महिला, मिल्कीपुर तृतीय महिला, मिल्कीपुर चतुर्थ अनारक्षित, बीकापुर प्रथम अनारक्षित, बीकापुर द्वितीय अनारक्षित, बीकापुर तृतीय ओबीसी महिला, बीकापुर चतुर्थ ओबीसी महिला व तारुन प्रथम अनारक्षित की गई है। वहीं तारुन द्वितीय अनारक्षित, तारुन तृतीय अनारक्षित, तारुन चतुर्थ ओबीसी महिला, मसौधा प्रथम महिला, मसौधा द्वितीय अनारक्षित, मसौधा तृतीय अनारक्षित, मया प्रथम एससी, मया द्वितीय अनारक्षित, मया तृतीय अनारक्षित, मया चतुर्थ अनारक्षित, हैरिंग्टनगंज प्रथम ओबीसी महिला, हैरिंग्टनगंज द्वितीय एससी, हैरिंग्टनगंज तृतीय महिला, पूरा बाजार प्रथम ओबीसी, पूरा बाजार द्वितीय महिला, पूरा बाजार तृतीय ओबीसी, सोहावल प्रथम महिला, सोहावल द्वितीय अनारक्षित, सोहावल तृतीय एससी महिला व सोहावल चतुर्थ एससी महिला के लिए रिजर्व हुई है।

 

Check Also

सितंबर माह से मुरादाबाद-गाजियाबाद रूट पर चलेंगी सात ई-बसें

मुरादाबाद । आगामी सितम्बर माह से गाजियाबाद से मुरादाबाद और मुरादाबाद से गाजियाबाद के लिए …