दिल्ली में वरिष्ठ नागरिक को लूटने के आरोप में दो गिरफ्तार

नई दिल्ली । उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक वरिष्ठ नागरिक के साथ कथित रूप से लूटपाट करने के आरोप में 18 वर्षीय एक युवक और एक किशोर को पकड़ा गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनमें से एक की पहचान उसी इलाके के निवासी अजय के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के करीब चार बजे जहांगीरपुरी के ईई ब्लॉक के पास दो लोगों ने एक वरिष्ठ नागरिक से 1,050 रुपये लूट लिए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके के कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गई और दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई। बाद में इलाके में छापेमारी की गई और उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने लूट को अंजाम दिया है। पुलिस ने उनके पास से 500 रुपये भी बरामद किए हैं।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …