ललितपुर । ललितपुर जिले के बानपुर क्षेत्र के एक गांव में युवती से बलात्कार के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बृहस्पतिवार को बताया कि बानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 26 वर्षीय महिला गत 21 अगस्त की शाम को खेत में चारा काट रही थी, तभी पड़ोसी गांव के रहने वाले साहब सिंह लोधी ने उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पीड़िता की तहरीर पर बुधवार को मामला दर्जकर आरोपी साहब सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पीड़िता का सरकारी अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया है।
The Blat Hindi News & Information Website