हवाला की रकम लेने पहुंचा नाइजीरियाई नागरिक हिरासत में

बरेली । बरेली जिले में कथित तौर पर हवाला के जरिए भेजे गए रुपए वसूलने पहुंचे एक नाइजीरियाई नागरिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वह बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में रह रहा था। पुलिस अधीक्षक (देहात) राजकुमार अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को फरीदपुर कस्बे के भूरे खां की गौंटिया मोहल्ले के निवासी मेहंदी हसन के घर पर हवाला के जरिए भेजी गई रकम लेने गए नाइजीरियाई नागरिक रॉबर्ट को घर की महिलाओं ने पकड़ लिया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रॉबर्ट से वीजा और पासपोर्ट तलब किया तो वह नहीं दिखा सका। इस पर उसे हिरासत में ले लिया गया। अग्रवाल के मुताबिक दिल्ली से बरेली पहुंचे नाइजीरिया के नागरिक रॉबर्ट ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसने बरेली जिले के फरीदपुर कस्बे के भूरे खां की गौंटिया मोहल्ले के निवासी मेहंदी हसन और उसके बेटे अरबाज समेत चार लोगों के बैंक खाते में करीब 80 लाख रुपये जमा कराए थे, मगर इन लोगों की नियत में खोट आ गई और उन्होंने उसके रुपए हड़प लिए। रॉबर्ट के मुताबिक कई बार मांगने पर जब रुपए वापस नहीं किए गए तो वह फरीदपुर चला आया और मेहंदी हसन तथा अन्य के घर पहुंचा तो वे वहां नहीं मिले। उल्टे उनके परिवार की महिलाओं ने उसे ही घेर लिया और हंगामा करके पुलिस के हवाले कर दिया। अग्रवाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला हवाला से जुड़ा होने की बात सामने आई है और पकड़े गए नाइजीरियाई नागरिक ने जिन लोगों के खातों में वह रकम भेजी है वह भी उसके गैंग के ही सदस्य हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …