नई दिल्ली। लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के माल रखने वाले डिब्बे में गाजियाबाद स्टेशन के पास धुआं निकलते देखा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। रेलगाड़ी सुबह करीब 6:41 बजे गाजियाबाद स्टेशन पहुंची और आग बुझाने वाले यंत्रों से धुएं को काबू करने में सफलता नहीं मिलने पर दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। प्रभावित कोच को रेलगाड़ी से अलग किया गया और इसके बाद रेलगाड़ी को सुबह 8:20 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
The Blat Hindi News & Information Website