इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आज इंदौर भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है,जहाँ वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान अपने प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम अनुसार दोपहर साढ़े 3 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री चौहान एयरपोर्ट से एमओजी लाइन स्थित रेडक्रॉस भवन और पिंक वैक्सीनेशन सेंटर जाएंगे। इसके बाद वे खजराना गणेश मंदिर में दिव्यांगजनों एवं हाय रिस्क व्यक्तियों के लिये बनाये गये वैक्सीनेशन केन्द्र पहुंचेंगे। वे यहां टीका लगवाने आये हितग्राहियों से एवं टीकाकरण अभियान में सहयोग दे रहे समाज सेवी संगठनों से चर्चा करेंगे। इसके बाद श्री चौहान ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर पहुंचकर कानून व्यवस्था संबंधी बैठक में शामिल होंगे तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत चिन्हित किये गये 44 बालक एवं बालिकाओं तथा उनके संरक्षकों से संवाद करेंगे। श्री चौहान शाम 6:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
Check Also
भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …