
मुंबई। बॉलीवुड के डासिंग स्टार मिथुन चक्रवर्ती स्टार प्लस के नये शो ‘चीकू की मम्मी, दूर की’ में नजर आयेंगे। 06 सितंबर से स्टार प्लस पर एक नया टीवी शो ‘चीकू की मम्मी, दूर की’ शुरू हो रहा है,जिसमें मिथुन चक्रवर्ती की एंट्री हुई है। मेकर्स ने शो का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें मिथुन अपना ‘डिस्को डांसर’ स्टेप करते नजर आ रहे हैं।इस टीवी शो में परिधि शर्मा लीड रोल में नजर आएंगी।
शो के नये प्रोमो में मिथुन चीकू नाम की लड़की काइंट्रोडक्शन देते और फिर उसके साथ अपना ‘डिस्को डांसर’ स्टेप करते नजर आ रहे हैं।प्रोमो में मिथुन चक्रवर्ती कह रहे हैं, ‘अपुन को याद आ रहा है अपुन का बचपन। वो छोटा सा गांव, वो छोटा सा घर और वो छोटा सा मैं। बड़ा था तो मेरा सपना, जिसे पूरा करने के लिए जरूरत थी दो पैरों की। फिर क्या था लगा दी एक छलांग। नन्ही चीकू भी एक छलांग लगाना चाहती है। इसके पास सिर्फ डांस की दौलत है। उसे इन हालातों से निकालने के लिए क्यों न हम सभी उसका साथ दें? हो सकता है उसे कामयाबी मिल जाए? उसकी मम्मी, जो उससे दूर है, फिर से उसके पास आ जाए?’
The Blat Hindi News & Information Website