तृणमूल कार्यकर्ता के घर में विस्फोट, मां गंभीर रूप से घायल

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत बहरामपुर बानजेटिया बेलतला इलाके में एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता के घर में विस्फोट हुआ है। इसमें उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने अनुमान लगाया है कि घर में बड़ी मात्रा में बमों को एकत्रित कर रखा गया था जिसमें विस्फोट हुआ है।

बहरामपुर थाना सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात 8:30 बजे के करीब तृणमूल कार्यकर्ता प्रबीर मंडल के घर में जोरदार आवाज के साथ विस्फोट हुआ था जिसकी वजह से घर की खिड़की व छत के कुछ हिस्से उड़ गए। यहां प्रवीर तो नहीं रहता था लेकिन घर में रहने वाली उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई है। विस्फोट की आवाज सुनने के बाद एकत्रित हुए स्थानीय लोगों ने उसे निकालकर मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद से तृणमूल कार्यकर्ता फरार हैं। किस वजह से यहां बमों को एकत्रित कर रखा गया था इसकी जांच शुरू कर दी गई है। भारतीय जनता पार्टी और स्थानीय कांग्रेस नेतृत्व ने आरोप लगाया है कि विपक्षी कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारने के लिए ही बमों को एकत्रित कर रखा गया था।

Check Also

Karur Stampede की नहीं होगी CBI जांच, मद्रास HC ने खारिज की याचिका

मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने शुक्रवार को करूर भगदड़ मामले की सीबीआई जाँच …