मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) को क्रिटिक्स से लेकर फैंस तक हर किसी ने खूब पसंद किया । फिल्म कारगिल वॉर के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवनी पर आधारित है। जिसमें उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में दर्शकों को बताया गया है। फिल्म में सिद्धार्थ को कैप्टन विक्रम बत्रा के रूप में काफी सराहना मिली। एक्टर ने भी अपनी दमदार परफॉर्में से अमर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के वीरगाथा का गुड़गान किया। मगर फिल्म के अलावा सिद्धार्थ ने विक्रम बत्रा का बखान एक कविता के जरिए भी किया है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। जिसमें वो कैप्टन की जर्नी बता रहे हैं। इस वीडियो को अमेजन प्राइम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘शेरशाह की दास्तान’ । इस वीडियो में कैप्टन विक्रम बत्रा के साथ साथ कारगिल वॉर में शहीद हुए सभी जवानों को श्रद्धांजली दी गई है।
View this post on Instagram
वीडियो में सिद्धार्थ विक्रम बत्रा के बचपन से लेकर शहीद होने तक की दास्तां बयां कर रहे हैं, जिसे सुन किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। ये कविता दिल को छू जाने वाली है, जिसे एक्टर ने बखूबी बयां कर रहे हैं। कविता में एक लाइन है जिसे सुनकर आपका भी दिल भर आएगा। वो लाइन है ‘पहाड़ों की गोद में बैठकर कारगिल की जंग लड़ी, अपने घर आप महफूज रहे इस बात के लिए जंग लड़ा था वो … ये दिल मांगे मोर था उसका फितूर, कोई आंख उठाकर देख ले उसके वतन को ये उसे नहीं था मंजूर’ फिल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। जिसे विष्णु वर्धन ने निर्देशित किया था।
The Blat Hindi News & Information Website