श्रीनगर । सोपोर के पीठसीर इलाके में सोमवार देर रात से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह एक आतंकी को ढेर कर दिया। अभी भी एक से दो आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं जिसे मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। वहीं, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने सोपोर के पीठसीर इलाके में देर रात को तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
रात को अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी फरार न हो जाएं इसीलिए लाइट व्यवस्था के साथ सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियां बुला ली गई। पूरी रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी जारी रही। मंगलवार सुबह मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। अभी भी एक से दो आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं जिसे मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
वहीं, आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि आतंकियों को हथियार डालने का पूरा मौका दिया गया था। फिलहाल मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।