नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने काबुल से लाए गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के तीन पवित्र स्वरूपों को प्राप्त किया है। श्री पुरी मंगलवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को माथे पर रखकर ले गए। उन्होंने कहा, “आज काबुल से दिल्ली आए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन पवित्र स्वरूप के भारत आगमन पर उपस्थित होने और उनकी सेवा करने का अखंड सौभाग्य प्राप्त हुआ है।” इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है है कि तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से ही भारत सरकार वहां फंसे भारतीयों को बाहर निकाल रही है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में अफगान हिंदुओं और सिखों को भी बाहर निकाला गया है। सोमवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूपों के साथ 46 अफगान हिंदू और सिखों ने भारत के लिए काबुल से उड़ान भरी थी। इन तीन स्वरूपों को ही श्री पुरी ने प्राप्त किया।
The Blat Hindi News & Information Website