यादव ने अजमेर में चामुंडा माता के मंदिर में किए दर्शन

अजमेर । केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज सुबह अजमेर के फायसागर रोड स्थित पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध चामुंडा माता मंदिर में दर्शन किये। श्री यादव अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के तहत शुक्रवार को अजमेर आये थे और आज यहां अपनी आराध्य देवी मां चामुंडा के मंदिर पहुंचकर मां चामुंडा की पूजा अर्चना एवं आरती की। मंदिर में उनका बचपन से ही आना जाना रहा है। वह केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार अजमेर आये। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी एवं अनीता भदेल एवं विधायक सुरेश सिंह रावत तथा भाजपा के शहर अध्यक्ष डा. प्रियशील हाडा भी मौजूद थे। इसके बाद श्री यादव श्री देवनानी के निवास पर भी गये।

Check Also

Karur Stampede की नहीं होगी CBI जांच, मद्रास HC ने खारिज की याचिका

मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने शुक्रवार को करूर भगदड़ मामले की सीबीआई जाँच …