
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना फिल्मकार आनंद एल राय की फिल्म ‘एक्शन हीरो’ में काम करते नजर आयेंगे। आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘डॉक्टर जी’ की शूटिंग में बिजी हैं।आयुष्मान खुराना, आनंद एल राय की फिल्म ‘एक्शन हीरो’ को लेकर भी चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि यह एक एक्शन फिल्म होगी, जिसमें आयुष्मान के साथ जयदीप अहलावत की भी अहम भूमिका होगी।इस फिल्म के साथ आयुष्मान एक्शन जॉनर में कदम रखेंगे। जयदीप को इस फिल्म में नेगेटिव रोल निभाने के लिए कास्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में एक्शन करने के लिए आयुष्मान को कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी।
बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने इस फिल्म के शूटिंग शेड्यूल में बदलाव किए हैं। मेकर्स अब इस फिल्म को यूएस के बजाय यूके में शूट करने की योजना बना रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर के महीने में शुरू हो सकती है। फिल्म को अनिरुद्ध अय्यर गणपति निर्देशित करेंगे।
The Blat Hindi News & Information Website