उल्हासनगर। महाराष्ट्र के उल्हासनगर कस्बे में एक इमारत की छत पर काम करने के दौरान बिजली की तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार को शांति नगर इलाके में उस समय हुई, जब दोनों व्यक्ति काम करने के दौरान तार की चपेट में आ गए। दोनों की ही उम्र करीब 30 साल है। उन्होंने बताया कि बिजली का झटका लगने से दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।
The Blat Hindi News & Information Website