कोलकाता। ‘कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ में बुधवार सुबह आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर बने ‘कोरोना वार्ड’ में सबुह आठ बजकर एक मिनट पर आग लग गई और दमकल विभाग की तीन गाड़ियों को तुरन्त मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा, ‘‘ आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और कोई हताहत भी नहीं हुआ है।’’ अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
Check Also
Karur Stampede की नहीं होगी CBI जांच, मद्रास HC ने खारिज की याचिका
मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने शुक्रवार को करूर भगदड़ मामले की सीबीआई जाँच …
The Blat Hindi News & Information Website