हैती में भूकंप से मरने वालों की संख्या 1,941 हुई

लेस कायेस / हैती। कैरेबियाई द्वीप हैती में शनिवार को आये शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,941 हो गयी है। देश की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि दक्षिण-पश्चिम हैती में 7.2 तीव्रता के भूकंप के जबरदस्त झटकों के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,941 हो गयी है और 9,900 से अधिक लोग घायल हुए हैं। एजेंसी ने बताया कि सबसे कठिन क्षेत्रों में बचाव अभियान जारी है। भूकंप के कारण दक्षिण में 1,597, ग्रैंड एनसे में 205, निप्प्स में 137 और उत्तर-पश्चिम में दो लोगों की मौत हाे गयी। गौरतलब है कि यह भूकंप देश में अब तक आये सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक था, जिसके कारण सैकड़ों लोगों की मौत हुई और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। इसके अलावा बड़ी संख्या में मकान और इमारतें धराशायी हो गयीं, जिससे देश का अस्पताल नेटवर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ। एजेंसी के अनुसार, 84 हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गये और लगभग 60 हजार लोग विस्थापित हो गये। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भीषण भूकंप के बाद हैती के लिए विश्व समुदाय के समर्थन का मंगलवार को वादा किया। श्री गुटेरेस ने एक बयान में कहा, “मेरे पास हैती के लोगों के लिए एक संदेश है: आप अकेले नहीं हैं। हम आपके साथ खड़े रहेंगे और इस संकट से निकलने के लिए हर कदम पर आपका समर्थन करेंगे।”

Check Also

ब्राजील: 10 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी

ब्रासीलिया । दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रैमाडो में 10 यात्रियों को ले जा रहा …